
यातायात व्यवस्था में लापरवाही, हरहुआ चौराहा पर गैरहाजिर मिले ट्रैफिक पुलिसकर्मी
वाराणसी।सोमवार को कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय के अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा ने वाराणसी कमिश्नरेट के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर पुलिस व्यवस्था संतोषजनक पाई गई, वहीं कुछ जगहों पर लापरवाही भी सामने आई।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर दालमंडी, बुलानाला, मैदागिन चौराहा, लोहटिया तिराहा, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर चौराहा से तेलियाबाग तिराहा तक पुलिस आयुक्त ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की पड़ताल की। इसके अतिरिक्त थाना शिवपुर क्षेत्र अंतर्गत गिलट बाजार तिराहा व थाना बड़ागांव क्षेत्र के हरहुआ चौराहा का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान हरहुआ चौराहा पर यातायात व्यवस्था में गंभीर लापरवाही सामने आई। वहां यातायात पुलिस लाइन से तैनात कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी उपस्थित नहीं मिला। केवल तीन होमगार्ड यातायात कर्मी व चौकी प्रभारी हरहुआ अपने पुलिस बल के साथ यातायात संचालन करते पाए गए। इस लापरवाही के संबंध में संबंधित ट्रैफिक कर्मियों की गैरहाजिरी की रपट पुलिस लाइन, कमिश्नरेट वाराणसी में दर्ज कराई गई है।
निरीक्षण के दौरान डॉ. चन्नप्पा ने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने तथा यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।