
कुल 600 ग्राम अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गोरख नट थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री/परिवहन, अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में,अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गोरख नट पुत्र लल्ला नट निवासी दुधईया पोखरी महेशपुर थाना शिवपुर कमि० वाराणसी को हरिहरपुर रिंग रोड चौराहा थाना शिवपुर वाराणसी से दिनांक-21.12.2023 को समय करीब 21.15 बजे गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से कुल 600 ग्रा0 नाजायज गांजा व गांजा बिक्री से प्राप्त कुल 240/- रु0 नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0564/2023 धारा 8/20 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पछताछ- अभियुक्त गोरख नट ने पूछताछ करने पर बताया कि पैसे कमाने के लिए मैं गांजा बेंचता हूँ, मेरे पास गांजा है और मैं पुडिया बनाकर लोगों को बेचता हूं। यह रुपया जो गांजे की पुडिया मैने बेचा है उसी का है। एक झोले में और गांजा पास में मैने छुपा कर रखा है, मैं उसी में से पुडिया बनाकर बेच रहा था।
आप लोगों को देखकर मैं भागना चाहा लेकिन आप लोगों ने मुझे पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीण कुमार मिश्र, हे0का0 हिमांशु कुमार राय, हे0का0 मो० वसीम खान थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।