
अवैध रूप से ऑनलाइन जुआ खेलने वाने वाले 02 जुआरी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध/अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण 1-राजू केसरी पुत्र खदेरन केसरी निवासी चन्दुआ छित्तुपुर थाना सिगरा वाराणसी 2- इन्द्रजीत सोनकर पुत्र उमाशंकर सोनकर सी ग्राम बारी तरकापुर थाना चिल्ह कोतवाली जनपद मिर्जापुर को शिवदासपुर पोखरे थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से ऑनलाइन जुआ खेलते खेलवाते समय दिनांक-21/12/23 को समय करीब 16.05 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके से ऑनलाइन जुआ खेलने में प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल फोन, 15400/-रु0 माल फड़ व जामा तलाशी से 700/- रु0 नगद बरामद किया गया।
उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0-369/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ- पूछताछ कर पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मिलकर ऑनलाइन व्हाट्सएप के जरिए सट्टा जुआ खेलवाते हैं और कई लोगों को ऑनलाइन टोकन गोपनीय तरीके से व्हाट्सएप पर मंगाकर छुप-छुपा कर यह गेम संचालित करते हैं, जिससे हम अवैध रूप से काफी मुनाफा कमा लेते हैं और प्राप्त पैसों से ऐशोआराम की जिंदगी जीते हैं। हम सीधे- साधे लोगों को बहला-फुसलाकर व्हाट्सएप ग्रुप मे उन्हें सम्मिलित कर यह काम करते हैं।