
ग्राम पंचायत कैथी का निरीक्षण कर मंडलीय उपनिदेशक ने दिए सुधार के निर्देश
चौबेपुर (वाराणसी)। मंडलीय उपनिदेशक (पंचायती राज) अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को चोलापुर विकासखंड के कैथी गांव की ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत सचिवालय, अभिलेखों की स्थिति तथा ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
अधिकारी ने ग्राम पंचायत के कार्यों की प्रगति पर संतोष जताया, साथ ही कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता बताते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव पर बल देते हुए कार्यों की पारदर्शिता बनाए रखने का संदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान स्टेनो सुरेंद्र यादव, एडीओ पंचायत अंशुमान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अमित वर्मा, प्रधानपति समेत अन्य जनप्रतिनिधि व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।