
डॉ. विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एण्ड मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी में मना नर्सिंग-डे, समाज की रीढ़ हैं नर्स-डॉक्टर विजय यादव
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के कैथी स्थित डॉक्टर विजय कालेज आफ़ नर्सिंग एण्ड मेडिकल कालेज कैथी वाराणसी में सोमवार को धूम-धाम के साथ अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग-डे मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर विजय यादव जी ने केक काटकर नर्सों को ढेरसारी हार्दिक बधाई दी। और सभी नर्सों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौकेपर पर उन्होनें कहा कि नर्सें हमारी समाज की रीढ़ हैं, वह दिन-रात बिना थके, बिना रुके, मरीजों की सेवा में जुटी रहती हैं।
चाहें वह अस्पताल हो चाहे, आपदा की स्थिति हो, नर्सें सबसे आगे खड़ी रहती हैं। नर्सों की करुणा, सेवा भावनां और समर्पण अद्वितीय है। आज का दिन हम सबको याद दिलाया है कि स्वास्थ्य सेवा में नर्सों का अमूल्य योगदान है। उनके कार्य का सबको आदर सम्मान करना चाहिये। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के प्रिंसिपल उपेन्द्र यादव, आर्यन पाण्डेय, प्रिया, प्रियंका साकेत, निखत परवीन, सना परवीन सहित आदि स्टाफगण की उपस्थिति रही।