
आगे स्टूडेंट अकादमी धौरहरा में धूमधाम से मनाई गई भगवान गौतम बुद्ध जयंती
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) सोमवार को आगे स्टूडेंट अकादमी, धौरहरा चौबेपुर वाराणसी में भगवान गौतम बुद्ध की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को भगवान बुद्ध के द्वारा बताए गए शांति, अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन और शिक्षाओं से भी अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालू यादव रहे। मंच पर प्रमुख रूप से संस्थान के डायरेक्टर रत्नेश कुमार यादव, मंजन लाल सिंह (पूर्व भगत सिंह छात्र मोर्चा, पूर्व जिला अध्यक्ष, वाराणसी), अंशिका यादव, भीम यादव, बिलू यादव, तुलसी कुमार सिंह, अंजलि शर्मा, आदर्श शर्मा, बीएसपी नेता शुक्ला जी, राजवाड़ी सोना सिंह, राजा हरि कुमार यादव तथा कार्यक्रम संयोजक धीरज कुमार शर्मा (पूर्व छात्रसेवी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के विचारों को आज के समय में प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उनकी शिक्षाएं आज भी सामाजिक समरसता, न्याय और मानवता के लिए प्रेरणास्रोत हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने “जय भीम, नमो बुद्धाय, जय भारत” के नारों के साथ सामाजिक समरसता का संदेश दिया।