
शांति भाव पूर्ण निर्वहन – संपूर्णा नंद पाण्डेय
वाराणसी: जय भारत मंच के काशी प्रांत वरिष्ठ महामंत्री संपूर्णा नंद पाण्डेय ने बताया कि भारत देश में यदि कोई प्रधानमंत्री देश नीति को समझा तो वो नरेंद्र सर मोदी जी है।प्रधान मंत्री जी ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को विश्व युद्ध होने से बचाया ये भारत में पहला प्रधान मंत्री जी ने किया।
पाण्डेय जी ने बताया कि आतंकवाद सपोर्ट देश तो पांच दिन में समाप्त हो जाते लेकिन कई देश है जो भारत देश से मध्यस्थता मांग रहे थे कि सीजफायर गलती हुई है। आज मोदी जी ने साफ साफ कह दिया कि देश के लिए आतंकवाद के लिए कोई समझौता नहीं होगा ,बहन बेटियों का सिंदूर सुरक्षित रहेगा।सिंदूर ऑपरेशन आजीवन चलेगा यदि कोई भारत के बहन बेटियों को सिंदूर विहीन करने की सोचेगा भी तो।