
श्री के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ‘पुलिस की पाठशाला’ का आयोजन, छात्रों को दी गई कानून और सुरक्षा की जानकारी
(रिपोर्ट अभिषेक उपाध्याय)
भदोही। सर्रोई बाजार स्थित श्री के पी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ‘पुलिस की पाठशाला’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पहुंचे सर्किल ऑफिसर (सीओ) अशोक कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी दी और समाज में अपने दायित्वों को समझने व निभाने के लिए प्रेरित किया।
सीओ भदोही ने छात्राओं से कहा कि वे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और किसी भी असामाजिक तत्व से डरने के बजाय उसका डटकर सामना करें। उन्होंने छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर—112 (आपात सेवा), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1098 (बाल सहायता) और 1930 (साइबर क्राइम) की जानकारी दी।
साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए सीओ मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट साझा करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में कानून के प्रति जागरूकता बढ़ती है और पुलिस-जनता के बीच विश्वास भी सुदृढ़ होता है।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा उपाध्याय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।