
ग्रामीण पत्रकार संगठन की बैठक में तहसील कार्यकारिणी गठित
(रिपोर्ट विवेक राय)
चोलापुर (वाराणसी), जागरण संवाददाता। ग्रामीण पत्रकार संगठन की एक अहम बैठक गुरुवार को चोलापुर स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में सदर तहसील कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से विजय शंकर चौबे के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष विजय शंकर चौबे ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र सौंपे और उनकी जिम्मेदारियों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति तभी संभव है जब सभी पदाधिकारी एकजुट होकर कार्य करें।
बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संयुक्त प्रयास करने का संकल्प लिया गया। तहसील अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की एकता ही इसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि वे संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयास करें।
बैठक में कई वरिष्ठ पत्रकारों और संगठन के सदस्यों की उपस्थिति रही।