
विद्यालय प्रबंधक ने दी स्कूली ड्रेस, प्रिंसिपल बोले—बेटियों पर है गर्व
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी), संवाददाता। चौबेपुर क्षेत्र स्थित सुभाष इंटर कॉलेज की पांच छात्राओं ने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्राओं को मोमेंटो और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा पायल प्रजापति ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पायल गरथौवली निवासी जोगेंद्र प्रजापति की पुत्री हैं। आर्या चौबे ने 90 प्रतिशत, आयुष तिवारी ने 88.5 प्रतिशत, सचि चौबे ने 88.2 प्रतिशत तथा राधा यादव ने 88 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ये बेटियां अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ने पांचों छात्राओं को स्कूली ड्रेस भी प्रदान की। विद्यालय के प्रिंसिपल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कॉलेज में अब इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जो छात्र इंटरमीडिएट में फेल हुए हैं, उन्हें जून में आयोजित पूरक परीक्षा में बैठना होगा, जिसके पश्चात उत्तीर्ण होने पर उनका प्रवेश लिया जाएगा।
विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह के दौरान छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन का आभार जताया।