
चोलापुर के स्कूलों में आज से शुरू हुआ समर कैंप, बच्चों को मिलेगा हुनर निखारने का मौका
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर। चोलापुर विकास खंड के परिषदीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियों के बीच बच्चों के लिए रचनात्मक और कौशल विकास पर आधारित समर कैंप की शुरुआत सोमवार से हो गई है। यह शिविर 10 जून तक चलेगा और इसमें छात्रों को पारंपरिक पढ़ाई से हटकर व्यावहारिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को योग, इनडोर गेम्स, क्राफ्ट, कोडिंग और संगीत जैसी गतिविधियों के माध्यम से नया अनुभव प्रदान करना है। समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा, जिसमें रचनात्मक लेखन, हस्तकला, योग और शैक्षिक खेल शामिल रहेंगे।
विशेष बात यह है कि ब्लॉक के 10 चयनित विद्यालयों में मॉडल समर कैंप के तहत कोडिंग, तकनीकी नवाचार और एनसीसी जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्रों को तकनीकी कौशल के साथ-साथ नेतृत्व विकास का भी अवसर मिलेगा।
शिक्षा विभाग का यह प्रयास बच्चों की समग्र प्रतिभा को निखारने की दिशा में एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है।