
(सन्तोष कुमार सिंह )
वाराणसी :- फातमान रोड शाखा द्वारा 12 अक्टूबर गुरुवार कों बड़ौदा यूपी बैंक गोल्ड लोन योजना का शुभारंभ किया गया | योजना का शुभारंभ क्षेत्रीय प्रबंधक एम के झा द्वारा किया गया उक्त योजना अंतर्गत मीणा देवी को ऋण राशि एक लाख एक हजार का वित्तपोषण किया गया |क्षेत्रीय प्रबंधक एम के झा के द्वारा उपस्थित जनसमूह एवं मीडिया को बैंक के गोल्ड लोन योजना एवं इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई |कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक डी के तिवारी द्वारा किया गया | कार्यक्रम का theme Fulfill your dreams with BuPg Gold Loan था |शुभारंभ समारोह में शाखा प्रबंधक अलोक खरे, वरिष्ठ प्रबंधक अजीत कुमार एवं शाखा के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे ||