
चोलापुर पुलिस ने दो गुम मोबाइल किए बरामद, असली मालिकों को सौंपे
वाराणसी (चोलापुर)। अपराध नियंत्रण और गुमशुदा वस्तुओं की बरामदगी को लेकर पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चोलापुर थाना पुलिस ने दो गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों को उनके असली स्वामियों को विधिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सकुशल सुपुर्द किया गया।
वरुणा जोन के पुलिस उपायुक्त के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में चोलापुर थाने की पुलिस टीम को यह सफलता मिली। टीम को सीआईआर (CIR-1) पोर्टल के माध्यम से मोबाइल की जानकारी प्राप्त हुई, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई।
सोमवार को मोबाइलों को बरामद किया गया और मंगलवार को संबंधित व्यक्तियों को थाना परिसर में बुलाकर उन्हें उनके फोन सौंपे गए। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुँवर गौतम एवं कांस्टेबल विकास कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
चोलापुर थाना पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाता है, तो वह नजदीकी थाने में जाकर मोबाइल का बिल व अन्य दस्तावेज के साथ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही CIR पोर्टल पर जाकर मोबाइल से जुड़ी जानकारी अपलोड करें। ऐसा करने से जैसे ही गुम मोबाइल में नई सिम डाली जाएगी, संबंधित व्यक्ति और थाने को स्वतः सूचना प्राप्त हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि चोलापुर पुलिस अब तक CIR पोर्टल की मदद से कुल 48 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उनके असली स्वामियों को लौटा चुकी है। यह पहल आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने के साथ-साथ साइबर अपराध की रोकथाम में भी मददगार साबित हो रही है।