
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में रात में हुआ हादसा, मृतक शिवम पांडेय की पहचान भोपतपुर निवासी के रूप में
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बलुआघाट-पहड़ियां मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान शिवम कुमार पांडेय (पुत्र सुरेश चंद्र पांडेय) के रूप में हुई है, जो बड़ागांव थाना अंतर्गत भोपतपुर गांव के निवासी थे।
घटना गुरुवार रात करीब 12:20 बजे की है। बताया जा रहा है कि शिवम पांडेय भोजन करने के बाद मौसी के घर मिश्रपुरा से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक स्कूटी से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि शिवम सड़क पर गिर पड़े और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
टक्कर में स्कूटी पर सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत एंबुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना पर चिरईगांव चौकी प्रभारी रोहित सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दी जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार शिवम बीते छह महीने से अपनी मौसी के घर मिश्रपुरा में रह रहे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी में है, ताकि टक्कर के कारणों की पुष्टि हो सके।