
पूरनपट्टी में धार्मिक उल्लास, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। पूरनपट्टी गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में शनिवार को भव्य मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 11 वेदज्ञ ब्राह्मणों ने विधिवत पूजा संपन्न कराई। इस दौरान गाजे-बाजे के साथ गांव में शिव प्रतिमा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने श्रद्धाभाव से भाग लिया।
शाम होते ही भजन-कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व ग्राम प्रधान सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रमुख चिरईगांव सुधीर सिंह पप्पू, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री उमेश दत्त पाठक, पंकज तिवारी, पवन चौबे, अजीत सिंह, संजीव सिंह व ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में गांववासियों का सहयोग सराहनीय रहा।