
साथियों के साथ गया था नहाने, तैरना न आने से डूबा सौरभ
वाराणसी।चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में शुक्रवार को एक युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी बेचू राजभर के 24 वर्षीय पुत्र सौरभ राजभर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित गोमती नदी में स्नान करने गया था। बताया जा रहा है कि उसके साथी पहले नदी में स्नान कर बाहर आ गए थे। उसी दौरान सौरभ ने भी नदी में छलांग लगा दी। तैरना न आने की वजह से वह डूबने लगा और चीखने-चिल्लाने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और सौरभ के परिजन बड़ी संख्या में नदी किनारे पहुंच गए। स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। काफी प्रयासों के बाद सौरभ का शव नदी से बरामद किया गया।
सौरभ इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर घर पर ही रह रहा था। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां लख्खी देवी बेसुध हो गईं। पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।