
स्कार्पियो में क्रूरतापूर्वक लादी गई गाय और बछड़ों को पुलिस ने जब्त किया, चालक फरार
चौबेपुर (वाराणसी) – रविवार को भगतुआं तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक स्कार्पियो वाहन पुलिस को देखकर तेज़ी से भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने पीछा किया, लेकिन स्कार्पियो का चालक बलुआघाट-पहाड़िया मार्ग होते हुए भदिवां गांव के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गया।
जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें एक गाय और दो बछड़े बेहद अमानवीय तरीके से बांधकर ठूंसे गए थे। पशुओं की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। तुरंत ही जेसीबी मंगवाकर स्कार्पियो को जाल्हूपुर पुलिस चौकी लाया गया और पशुओं को बाहर निकाला गया।
पुलिस के अनुसार, उक्त स्कार्पियो पर “आर्मी” लिखा हुआ था और उसका नंबर UP 16 EX 0120 है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने जानकारी दी कि वाहन को सीज़ कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि स्कार्पियो पर आर्मी लिखा होना धोखाधड़ी के इरादे से तो नहीं था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच के लिए अन्य विभागों से भी सहयोग लिया जा सकता है।