
अस्सी घाट पर दक्षिण भारत से आए सैकड़ो बच्चों ने भारतीय संस्कृति के तहत भरतनाट्यम एवम कुचिपुड़ी नृत्य किया
वाराणसी अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस आनंद कानन के तत्वावधान में आयोजित घाट संध्या में दक्षिण भारत से आए सैकड़ो बच्चों ने भारतीय संस्कृति के तहत भरतनाट्यम एवम कुचिपुड़ी नृत्य किया
कलाकारों ने भिन्न-भिन्न प्रस्तुतियां जिसमें शिव स्तुति, दुर्गा स्तुति, काली स्तुति प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में उपस्थित समस्त दर्शक गण के हृदय को मंत्र मुग्ध किया।
समस्त कलाकारों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र, एवम अंगवस्त्रम सुबह ए बनारस के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम कुमार केसरी, श्रीधरनीधर ,डॉ शरद चंद्र, श्रीमती सत्यप्रिया, प्रवीण आचार्य ,श्रीमती बीना शर्मा ,उषा ने प्रदान किया।
श्याम कुमार केसरी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि शिक्षा के अलावा कला, संस्कृति के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य हो तो आगे चलकर यह बच्चे अपने परिवार, समाज और राष्ट्र को गौरवान्वित महसूस कराएंगे।कार्यक्रम की परिकल्पना एवं संयोजन सुबह ए बनारस सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा जी का है। सीमा केशरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया। इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थिति रहे।