लाखों का आम, चप्पे-चप्पे पर पहरा, चोलापुर में मियाजाकी आम बना आकर्षण का केंद्र

लाखों का आम, चप्पे-चप्पे पर पहरा, चोलापुर में मियाजाकी आम बना आकर्षण का केंद्र

 

चोलापुर (वाराणसी)। वाराणसी जिले के चोलापुर विकासखंड के बबियांव गांव में इन दिनों एक खास किस्म का आम लोगों की जिज्ञासा और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह आम कोई साधारण फल नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे महंगी मानी जाने वाली जापानी प्रजाति ‘मियाजाकी आम’ है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 से 3 लाख रुपये प्रति किलो तक आंकी जाती है।

 

इस दुर्लभ आम की खेती गांव के प्रगतिशील किसान शैलेंद्र कुमार रघुवंशी ने की है। उन्होंने जापान से इसके पौधे मंगवाए और अपनी मेहनत व देखभाल से यहां की मिट्टी में इसे उगाने में सफलता हासिल की। खास बात यह है कि इस बार पहली बार इन पौधों में फल आना शुरू हुआ है।

 

महंगे होने के कारण इन आमों की सुरक्षा भी किसी हाई-प्रोफाइल वीआईपी जैसी की जा रही है। खेत में 24 घंटे दो सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। आम की इस खास नस्ल के लिए खास सुरक्षा इंतजाम देख गांववाले भी हैरान हैं।

 

किसान शैलेंद्र बताते हैं कि उन्होंने 2020 में मियाजाकी प्रजाति के कुछ पौधे जापान से मंगवाए थे। लंबी देखभाल के बाद अब जाकर इनमें फूल और फल दिखने लगे हैं। कुल 120 पौधे तैयार हो चुके हैं, और उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में इससे अच्छी आमदनी होगी।

 

इस दुर्लभ आम को देखने के लिए न सिर्फ आसपास के गांवों से लोग पहुंच रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी यह आम खूब चर्चा बटोर रहा है। गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक में इस आम को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।

 

मियाजाकी आम न सिर्फ स्वाद में लाजवाब माना जाता है, बल्कि इसमें पोषक तत्व भी भरपूर होते हैं। जापान में इसे ‘ताइयो नो तमागो’ यानी ‘सन एग’ (सूरज का अंडा) के नाम से जाना जाता है।

शैलेंद्र रघुवंशी ने बताया कि पहले चोरी की आशंका को लेकर चिंता बनी रहती थी, लेकिन अब सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर दिए गए हैं। दो गार्ड दिन-रात निगरानी में रहते हैं और हर कोने पर कैमरे लगाए गए हैं।

बबियांव गांव में यह आम अब गौरव का विषय बन गया है। स्थानीय लोग इस बात को बड़े गर्व से बताते हैं कि उनके गांव में ऐसा फल उगाया जा रहा है, जिसकी चर्चा देश-विदेश तक हो रही है।

  • SHREE 7NEWS

    SHREE 7NEWS उत्तर प्रदेश के उन सभी खबरों से आप को रूबरू कराता है जिससे आप का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंध हो। हम देश की सभी बड़ी एवं छोटी खबरें को आप तक पहुंचने का हर संभव प्रयास करते हैं। SHREE 7NEWS (सच का आइना) में सिर्फ नकारत्मक खबरे ही नहीं बल्कि हम सकारत्म खबरों को लेके आते है जिससे समाज में एक सकारात्मक प्रभाव पड़े। हमारा प्रयास है, हम समाज के हर एक व्यक्ति की आवाज बने जो सोसित हो पीड़ित हो। हमारे किसी भी ख़बर से किसी को कोई भी आपत्ति हो तो अपनी शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है 9415614652।

    Related Posts

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    टीबी मुक्त भदोही की ओर एक और कदम, 101 मरीजों को मिली पोषण पोटली

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    तेज रफ्तार मैजिक की टक्कर से वृद्ध की मौत, ट्रैक्टर ने कुचला सिर

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, मायके वालों ने जताई आशंका

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर लौटे शिवेंद्र, बाबतपुर एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    कैंट स्टेशन की गंदगी देख भड़के डीआरएम, अधिकारियों को लगाई फटकार

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम

    सीमेंट लदा वाहन ट्रामा सेंटर मार्ग पर धंसा, घंटों तक लगा रहा जाम