
स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंगा घाट पर चलाया गया सफाई अभियान, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर चोलापुर विकास खंड की कैथी ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत एक विशेष सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “छोटे कदम, बड़े प्रभाव – प्लास्टिक मुक्त भारत” जैसे प्रेरणादायक स्लोगनों के साथ यह कार्यक्रम गुरुवार को कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव गंगा घाट, मंदिर परिसर एवं रैन बसेरा क्षेत्र में संपन्न हुआ।
इस स्वच्छता अभियान के अंतर्गत दर्जनों सफाई कर्मियों ने गंगा घाट की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर साकार किया। सफाई कर्मियों ने झाड़ू लगाकर घाट परिसर को साफ-सुथरा बनाया और प्लास्टिक कचरे को हटाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।
अभियान का नेतृत्व कर रहे एडीओ पंचायत हिमांशु सिंह ने बताया कि यह पहल केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त कर पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी है। उन्होंने कहा,
“स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छता अनिवार्य है। जब पंचायतें स्वच्छ होंगी, तभी वे समर्थ बन सकेंगी।”
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी आनन्द शील अम्बेडकर, अमित वर्मा, सर्वेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय सफाईकर्मी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि यदि हर नागरिक अपने आस-पास की सफाई और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाए, तो स्वच्छ और स्वस्थ भारत का सपना साकार किया जा सकता है।