
चौबेपुर-बबतपुर मार्ग की मरम्मत में अनियमितता पर भड़के विधायक त्रिभुवन राम, औचक निरीक्षण में पाई कई खामियां
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) : अजगरा क्षेत्र के विधायक त्रिभुवन राम ने शनिवार को चौबेपुर-बबतपुर मार्ग के मरम्मत कार्य का औचक निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री और अनावश्यक कार्य की शिकायत के बाद विधायक ने यह निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि बबतपुर एयरपोर्ट से पलहीपट्टी तक की सड़क पूरी तरह से ठीक थी, इसके बावजूद वहां मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, जो कि सरकारी धन का दुरुपयोग है। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशैली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक ने यह भी बताया कि निर्माण में मिक्स विटामिन की कमी, सतह की अपर्याप्त सफाई और पुरानी सड़क से समुचित स्पर्श न होने के कारण जल्द ही सड़क टूटने की संभावनाएं हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी कहा कि मार्ग पर ट्रैफिक कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
विधायक त्रिभुवन राम ने स्पष्ट रूप से कहा कि गुणवत्ता में कोई कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी और यदि समय पर मरम्मत कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई, तो लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर शिकायत की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें विधायक ने निर्देश दिया कि सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए और मरम्मत कार्य को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए।
स्थानीय लोगों ने विधायक की सक्रियता की सराहना करते हुए आशा जताई कि इससे निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।