
मुख्य आरोपी विशाल पासी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने दबोचा
चंदौली । धानापुर के बहुचर्चित मुटुन यादव हत्याकांड में चंदौली पुलिस को मंगलवार तड़के बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी और इनामी बदमाश विशाल पासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिकारगंज थाना क्षेत्र के मुडहुआ दक्षिणी गांव के समीप हुई इस मुठभेड़ में विशाल के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में क्राइम ब्रांच, स्वाट टीम और शिकारगंज थाने की संयुक्त टीम को यह कामयाबी मिली। सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में सघन घेराबंदी की थी। जैसे ही टीम ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और बाइक से भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल के पैर में गोली लग गई और वह बाइक से गिर पड़ा। मौके पर ही उसे दबोच लिया गया।
विशाल पासी की गिरफ्तारी से हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस फरार बदमाश की भी तलाश में जुट गई है। मामले की छानबीन तेज कर दी गई है।