
चोरी के मोबाइल फोन के साथ मोबाइल चोर थाना लंका पुलिस द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त महोदय कपिश्रेरट बाराणसी द्वारा चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं चोरी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 23.12.2023 को लंका पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 312/2023 धारा-380, 411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त राजू खान पुत्र स्व० शहनवाज खान निवासी साकेत नगर, नरिया, थाना लंका, वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष को चौरा माता मन्दिर (बजबजा प्लाण्ट) के पास से करीब 21.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र,उ0नि0 अश्वनी कुमार राय, चौकी प्रभारी रमना,उ0नि0 आचारी यादव,का0 चन्दन कुमार पाण्डेय,का० ऋषिकेश राय,हे0का0 कृष्णानन्द राय,का0 कमल सिंह यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।