
सदर तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आक्रोश, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
वाराणसी । सदर तहसील में लगातार बढ़ रहे भ्रष्टाचार और कर्मचारियों की मनमानी के खिलाफ अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात कर विस्तृत ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने चेताया कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो तहसील परिसर में आंदोलन और तालाबंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से कर्मचारियों की कमी, कार्यालय का समय से न खुलना, आवेदन की नकल समय पर न मिलना और अदालत कर्मियों की उदासीनता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। अधिवक्ताओं ने कहा कि मुवक्किलों के काम के लिए उन्हें घंटों चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी समस्याओं के समाधान में टालमटोल करते रहते हैं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया और शीघ्र ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में अधिवक्ता रवीन्द्र यादव, सुरेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश गौतम, आशीष कुमार सिंह, राहुल चौधरी, राजकुमार और विशाल एडवोकेट सहित अन्य अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।