
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने परिवार संग मार्कंडेय महादेव में किया जलाभिषेक
(रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रविवार दोपहर कैथी स्थित प्रसिद्ध मार्कंडेय महादेव धाम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपरिवार बाबा का विधिवत जलाभिषेक किया तथा मंदिर परिसर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया।
मंत्री राजभर ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकता धार्मिक स्थलों के समग्र विकास की है। इसी क्रम में मार्कंडेय महादेव मंदिर तक हाईवे से फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे पूर्वांचल समेत दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि सावन मास में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बिजली, पेयजल, सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी की जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
जलाभिषेक के अवसर पर पुजारी गौरव गिरी समेत कई आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन संपन्न कराया। मंत्री राजभर ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर उनके साथ प्रतिनिधि संजय सिंह, प्रकाश राजभर, गौरव सिंह, धर्मेंद्र समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।