
दिलीप चौबे बने जिला उपाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में हर्ष
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए दिलीप चौबे को वाराणसी जिला कांग्रेस कमेटी का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे के निर्देश पर की गई।
बताया गया कि दिलीप चौबे पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहे हैं। वे पूर्व में जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। उनके मनोनयन पर पार्टीजनों में खुशी की लहर दौड़ गई।
अजय राय, सतीश चौबे, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, अनिल श्रीवास्तव, मयंक चौबे, अनिल पटेल, आदर्श चौबे समेत अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से संगठन को मजबूती मिलेगी।