
विद्युत कनेक्शन का इंतजार कर रहा बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र
बड़ागांव (वाराणसी)। फत्तेपुर मोड़ स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र किसानों की सुविधा के लिए वर्षों पहले बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन आज तक यहां विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो सकी है।
केंद्र पर रोजाना बड़ी संख्या में किसान बीज व अन्य कृषि सामग्री के लिए पहुंचते हैं। भीषण गर्मी और उमस के बीच किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। भवन में पंखे व विद्युत उपकरण तो लगे हैं, परंतु बिजली कनेक्शन न होने से ये सभी साधन केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गए हैं।
किसानों ने बताया कि बिजली की सुविधा शुरू होने पर उन्हें कुछ राहत मिलेगी, लेकिन अब तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र विद्युत कनेक्शन प्रदान करने की मांग की है, ताकि किसानों को गर्मी और अव्यवस्था से निजात मिल सके।