
महिला बीट प्रणाली को सशक्त बनाने को एडीसीपी ने की बैठक
वाराणसी। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर शासन की प्राथमिकताओं को अमल में लाते हुए मंगलवार को अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रिता श्रीवास्तव ने लोहता, चौबेपुर और चोलापुर थानों की महिला बीट प्रभारी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की।
इस दौरान एडीसीपी ने महिला बीट प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि सभी महिला बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर नियमित जन चौपाल लगाएं। इसके माध्यम से महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों को उनकी सुरक्षा, अधिकारों और स्वावलंबन से संबंधित विषयों पर जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि हर महिला बीट प्रभारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद महिलाओं की समस्याओं को समय से सुना और निस्तारित किया जा सके। साथ ही, अपने-अपने थाना क्षेत्र में महिला अपराधों से पीड़ित महिलाओं की सूची तैयार कर उनकी काउंसलिंग की व्यवस्था की जाए।
बैठक में महिला कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए ताकि जमीनी स्तर पर महिला सुरक्षा की भावना और मजबूत हो सके।