
सांसद इकरा हसन के समर्थन में मछलीशहर विधायक रागनी सोनकर का ट्वीट, भाजपा सरकार पर लगाए लोकतंत्र कमजोर करने के आरोप
रिपोर्ट एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय
जौनपुर (मछलीशहर)। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा सांसद इकरा हसन के साथ की गई अभद्रता का मामला अब सियासी तूल पकड़ता जा रहा है। इस प्रकरण को लेकर मछलीशहर की विधायक डॉ. रागनी सोनकर ने भी अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से न केवल सांसद इकरा हसन के प्रति समर्थन व्यक्त किया, बल्कि भाजपा सरकार पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।
विधायक ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत के संविधान और लोकतंत्र के स्तंभों की खुलकर अवहेलना की जा रही है। अधिकारी लगातार जनप्रतिनिधियों का अपमान कर रहे हैं और सरकार इस प्रवृत्ति को मौन समर्थन दे रही है।” उन्होंने इसे न केवल जनप्रतिनिधियों का अपमान, बल्कि जनता की आवाज को दबाने की सुनियोजित साजिश करार दिया।
डॉ. रागनी सोनकर ने यह भी लिखा कि सांसदों और विधायकों के साथ दिशा समिति जैसी लोकतांत्रिक बैठकों में की जा रही उपेक्षा, अधिकारियों द्वारा किए जा रहे अभद्र व्यवहार की कड़ी है। यह एक खतरनाक परिपाटी का संकेत है, जो लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है।
विधायक के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में इस विषय पर बहस और तेज हो गई है। विपक्ष इसे जनप्रतिनिधियों की गरिमा से जुड़ा मामला बता रहा है, वहीं शासन-प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।