
सुख-समृद्धि की कामना को लेकर हनुमान मंदिर पर रुद्राभिषेक व भंडारे का आयोजन
चौबेपुर (वाराणसी)। क्षेत्र के तिवारीपुर गांव स्थित गौरा उपरवार हनुमान मंदिर प्रांगण में सुख-समृद्धि की कामना को लेकर शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। धार्मिक आयोजन के तहत भजन-कीर्तन और अखंड रामायण पाठ का भी भव्य आयोजन हुआ, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। मंदिर परिसर में रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
कार्यक्रम के यजमान अपूर्व कुमार तिवारी और कविता तिवारी रहे। आयोजन में अरुण कुमार तिवारी, कौशलेश तिवारी, शिववचन सिंह चौहान, कौशल कुमार, पूर्व प्रधान सौरभ तिवारी, भोजनाथ प्रजापति सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक आयोजन को गांव के धार्मिक व सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाने वाला बताया। आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष इस तरह का आयोजन कर गांव में सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाता है।