
गैर इरादतन हत्या के वांछित को चौबेपुर पुलिस ने भेजा जेल
रिपोर्ट विरेंद्र प्रताप उपाध्याय
चौबेपुर। गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को चौबेपुर पुलिस ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने उसे बरियासनपुर अंडरपास के पास से सुबह करीब 8:50 बजे दबोचा।
प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक कुमार, पुत्र मोतीलाल निवासी हिरामनपुर (थाना सारनाथ), एक सड़क दुर्घटना के मामले में वांछित था। उसने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार दी थी और मौके से फरार हो गया था। बाद में घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
मामले में गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।