
गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार
चौबेपुर (वाराणसी) अपराधियों की धड़पकर में चौबेपुर पुलिस नें अपनें मुखबिर की सूचनां पर गैंगस्टर एक्ट में फरार व वांछित चल रहे कमलेश उम्र 42 वर्ष पुत्र रघुनाथ निवासी हथियानी जनपद चंदौली, बृहस्पतिवार को डुबकियांँ तिराहे के समीप से उसे गिरफ्तार कर लिया।
धारा 3(1) गिरोहबंध व समाज विरोधी संबंधित धारा में कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में उपनीरिक्षक संजय कुमार राय, व पंकज यादव आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।