
एस एस आई पब्लिक स्कूल में विज्ञान, कलाँ एवं हस्तकलाँ प्रदर्शनी का हुआ भव्य आयोजन
(विरेंद्र प्रताप उपाध्याय)
चौबेपुर (वाराणसी) एस एस आई पब्लिक स्कूल कटेसर कलाँ चौबेपुर वाराणसी में विज्ञान, कलाँ एवं हस्तकलाँ प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । प्रदर्शनी का उद्घाटन विकास प्राधिकरण वाराणसी के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग आई ए एस द्वारा किया गया ।
मुख्य अतिथि का स्वागत चेयरमैन श्री अमित कुमार सिंह द्वारा किया गया । कार्यक्रम में डायरेक्टर माधवीलता सिंह, प्रिन्सिपल डॉ० आर पी शाही, सेक्रेटरी अनुज कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, पूजा सिंह, आदर्श तथा सभी शिक्षको की उपस्थिति रही । प्रदर्शनी में अमन कन्नौजिया, अमन हाशमी, आर्यन, वंशिका सिंह, निमेश जायसवाल, शिवांश, ब्यूटी, आराध्या, अंश, युवराज के माडल को सभी ने सराहा ।
मुख्य अतिथि ने अमन कन्नौजिया के माडल से प्रभावित होकर साल देकर उन्हें सम्मानित कर हौसला बढ़ाया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी । बच्चो के द्वारा बनाए गए तोप से मुख्य अतिथि को सलामी दी गयी तथा स्पोर्ट क्लब के बच्चों द्वारा पिरामिड बना कर स्वागत किया गया ।
बच्चों के प्रदर्शनी देखने के लिए विद्यालय के अभिभावक , क्षेत्र के सम्मानित अतिथियों की काफ़ी संख्या में उपस्थिति रही । सभी में प्रदर्शनी देखकर काफी खुशी ज़ाहिर किया एवं बच्चों के परिश्रम को काफ़ी सराहा एवं उत्साहवर्धन किया ।