
थाना बड़ागांव पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, असलहा दिखाकर लूट करने वाले 04 नफर अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
वाराणसी– दिनांक 28.12.2023 की रात्रि में देवनाथपुर हरहुआ स्थित एक मकान मे घूसकर असलहा दिखाकर सोना चाँदी के जेवरात, मोबाइल फोन व पैसे लूटने के सम्बन्ध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 416/23 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही थी।
घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस आयुक्त गोमती जोन द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बड़ागांव को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था ।गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी/बरामदगी हेतु निरन्तर तलाश व दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.01.2024 को थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोईराजपुर रिंग रोड फेज 2 के पास से संर्विलांस टीम की सहायता से लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण विनय सिंह पुत्र विष्णु प्रताप सिंह, निवासी दरछुट, थाना कन्धई, प्रतापगढ़, अजीत सिंह पुत्र सन्दीप सिंह, निवासी नरायनपुर, थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़, निर्मला सिंह पत्नी महेन्द्र सिंह, निवासिनी ग्राम नरायनपुर (लटियार), थाना कन्धई, जनपद प्रतापगढ़, तपस्वी सोनी पुत्र स्व0 हजारी प्रसाद सोनी, निवासी ग्राम अमरगढ़, थाना आसपुर देवसरा, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तर कर लिया गया।
कब्जे से लूट की आभूषण, मोबाइल फोन, चोरी की 01 अदद अपाचे मोटरसाईकिल, 01 अदद नाजायज देशी तंमचा, व 01 अदद जिन्दा कारतुस 315 बो बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।पूछताछ अभियुक्त-पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 28.12.2023 को हम लोग व अपने अन्य दो साथी जितेन्द्र सिंह व अनूप सरोज के साथ मिलकर निर्मला सिंह के कहने पर लूट की घटना कारित किये थे ।
निर्मला सिंह द्वारा हम लोगो को बताया गया कि मेरे दूर के रिश्तेदार है जिनका घर देवनाथपुर हरहुआ में स्थित है । जो काफी बृद्ध हैं और अपने नाबालिक पोते के साथ रहते हैं, उनके पास काफी सोने चाँदी के जेवरात हैं । हम लोग लालच में आकर निर्मला सिंह के पुत्र जितेन्द्र के सहयोग से गेट खुलवाया और बृद्ध दम्पत्ति के पोते नैतिक को आवाज दिया कि तुम्हारी भैंस खूंटे से पगहा तोड़कर पास के खेत में चर रही है।
नैतिक जैसे ही गेट खोला तो हम लोग घर मे घूसकर पोते व बृद्ध दम्पति को एक जगह बैठाकर गोली मारने की धमकी देते हुए घर के अन्दर एक बड़े बाक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे एक छोटे टीन बाक्स को निकाल लिए जिसमें सोने चाँदी के जेवरात व कुछ कागजात थे। जिसे लेकर हम लोग भाग गये ।
आज उसी माल को बेचने के लिए अमरगढ़ प्रतापगढ़ के रहने वाले तपस्वी सेठ बेचने के लिए जा रहे थे । मोटर साइकिल अपाचे के सम्बन्ध में अभियुक्तगण ने बाताया कि इसको हम लोग ऊँचाहार रायबरेली से कुछ दिन पूर्व हमने चोरी की थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष,उ0नि0 शिवानन्द सिसौदिया चौकी प्रभारी हरहुआ,उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय,उ0नि0 सन्तोष कुमार,उ0नि0 प्रवीण कुमार सचान,हे0का0 अखिलेश कुमार,हे0का0 अरमान आलम,का0 अभिषेक वर्मा,का0 राकेश कुमार,का0 कमल प्रजापति,का0 श्रवण कुमार,महिला का0 शीलम, एवं सर्विलांस टीम में हे0का0 संतोष पासवान,आरक्षी पंकज कुमार शामिल रहे।