
थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 02 वारण्टी गिरफ्तार
वाराणसी– पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम व वांछित फरार/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में,
सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर की पुलिस टीम द्वारा मु0नं0-807/2023 धारा 138 NI ACT थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी 1 जितेन्द्र यादव पुत्र हरिवंश यादव निवासी ग्राम रामचन्दीपुर थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व मु0नं0-176/2021 धारा 128 सीआरपीसी थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वारण्टी 2-बबलू यादव पुत्र स्व० नखडू यादव निवासी ग्राम जयरामपुर पोस्ट मुनारी थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को दबिश देकर आज
दिनांक-03.03.2024 को भिन्न-2 समय पर वारंटीगण के घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्याशंकर शुक्ल,उ0नि0 दिलेश कुमार सरोज,उ0नि0 कमल सिंह यादव,हे0का0 अखिलेश यादव,का0 साहिल सौरभ थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।