
प्राथमिक विद्यालय चुमकुनी में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन
चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुमकुनी में तीन दिवसीय समर कैंप का समापन किया गया। समर कैंप के समापन के अवसर पर बच्चों ने स्वागत गीत डांस प्रोग्राम फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता आर्ट एंड क्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपूर्व तिवारी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के अंदर अद्भुत कला देखकर इन बच्चों के बीच आकर मुझे सरकारी स्कूलों के बच्चों के अंदर प्रतिभा का एहसास हुआ अब वह दिन दूर नहीं जब प्राइवेट विद्यालयों को पीछे छोड़कर सरकारी स्कूल के बच्चे हर मामले में आगे होंगे। वही बच्चों को संबोधित करते हुए एआरपी भारतीष मिश्रा ने कहा कि यहां का आयोजन बहुत ही अद्भुत है सरकारी विद्यालय के बच्चे खुद के अंदर निखार ला रहे हैं मैं अपने उच्चा अधिकारियों से कहूंगा कि ऐसे कार्यक्रम हर विद्यालय में कराया जाए ताकि बच्चों के शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक क्षमताओं का विकास हो सके। विद्यालय के बच्चों में आर्ट एंड क्राफ्ट हैंडीक्राफ्ट, पेंटिंग, एवं वेस्ट मटेरियल से उपयोगी चीजे बनाना आदि कई कार्यक्रम में भाग लिया था।
विद्यालय के सभी बच्चों को समापन के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दे कर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य दुर्गेश चौबे, अरविन्द पाण्डेय, संतोष राम, सरोज शर्मा, सहित विद्यालय की समस्त शिक्षक मौजूद रहे।