
सफलता का श्रेय छात्रों को खुद है- बीडीओ चोलापुर
चोलापुर- चोलापुर विकास खंड के ढ़ेरही स्थित एक विद्यालय के मेधावी छात्रों को बीडीओ ने सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि सफलता का श्रेय छात्र खुद है। अभिभावक और अध्यापक छात्रों के मार्गदर्शक हैं। बारहवीं में 92% अंक पाकर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान
*भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने की तमन्ना : राज सिंह*
प्राप्त कर राज सिंह अपनी हार्दिक इच्छा प्रकट करते हुए बताया कि क्रिकेटर बनकर देश के लिए खेलने की है। विद्यालय में मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के दौरान खंड विकास अधिकारी शिवनारायण सिंह ने कहा कि छात्र की सफलता का सारा श्रेय छात्र को खुद मिलना चाहिए। अध्यापक सभी छात्रों के साथ एक सम्मान मेहनत करता है और सभी अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अथक परिश्रमरत रहते है, लेकिन छात्र की मेहनत ही उनको सफलता देती है।
खंड विकास अधिकारी चोलापुर ने कहा कि छात्रों को धनुर्धर अर्जुन की तरह अपना लक्ष्य अभेद बनाना चाहिए। विद्यालय के छात्र राज सिंह, अंकित वर्मा, आशीष सिंह, मनीष कुमार, अंशु विश्वकर्मा, स्नेहलता सिंह, अंशिका आदि लगभग दो दर्जन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।