
वाराणसी के अमित उपाध्याय का एशियन कराटे फेडरेशन के काता जज बी एवं कुमिते जज बी की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर गाजे – बाजे के साथ हुवा भव्य स्वागत
वाराणसी के अमित उपाध्याय ने पुनः एक बार एशियन कराटे फेडरेशन के काता जज बी एवं कुमिते जज बी की परीक्षा उत्तीर्ण की है यह परीक्षा भूटान में आयोजित 8th south asian karate championship के दौरान ली गयी।
अमित उपाध्याय ने इसके पूर्व कुमिते जज बी की परीक्षा 2014 में और काता जज बी की परीक्षा 2016 में पास की थी। विगत समय और वर्तमान समय मे भी यह परीक्षा उन्होंने प्रथम प्रयास में पास की है।
इस परीक्षा के पास होने पर एशियन जज बनने पर कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के सचिव क्योशी जसपाल सिंह, वाराणसी के वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक क्योशी आशीष भारद्वाज, रेन्शी अजित श्रीवास्तव, shihan अखिलेश रावत, शशि शेखर शर्मा, शोभनाथ पटेल, दिलीप सैनी, अरविंद कुमार, राजकुमार पांडेय, जागृति यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए वाराणसी के करतेकाओ के लिए बहुत ही लाभदायक बताया, अवनीश चौधरी, संसृप्ति, ज्योति सोनकर, हर्ष सेठ, विक्रम वर्मा, प्रिया राय, अभिनव सिंह, शिवा सिंह, श्रुति संसृप्ति आदि सैकड़ो करतेकाओ ने वाराणसी लौटने पर गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया।