
बाघहाड़ा वार्ड में जेटिंग मशीन के अभाव में पंद्रह दिनों से सिवर लाईन और दूषित जलापूर्ति को लेकर सपा पार्षदों ने जलकल महाप्रबंधक को सौंपा पत्रक।
वाराणसी :- समाजवादी पार्टी के पार्षदगण वार्ड नम्बर 46 पहड़िया, वार्ड लल्लापुरा,वार्ड बागहाड़ा, बजरडीहा व अन्य वार्डो में दूषित पेयजल व सीवर ओफर फ्लो के समस्याओ के सन्दर्भ में जलकल विभाग के महाप्रबंधक को अवगत कराते हुए कहा बाघहाड़ा वार्ड में जेटिंग मशीन के अभाव में 15 दिनों से सिवर लाईन बन्द है व दूषित जलापूर्ति हो रही है क्षेत्र में बजरडीहा वार्ड में गलियों में सिवर फ्लो गन्दे पानी से लोग गुजरने को मजबूर है बजबजाते सिवर से डेंगू मलेरिया संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है शहर के अधिकांश वार्डो में उपरोक्त समस्या बनी हुई है |
समाजवादी पार्टी के पार्षदगणों द्वारा जलकल महाप्रबंधक सौंपा पत्रक और किया अनुरोध की अगर उपरोक्त समस्याओ का निस्तारण अगर एक सप्ताह में अगर समाधान नहीं हुआ तो सपा पार्षद दल धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे |
मुख्य रूप से पार्षद हारून अंसारी मुख्य सचेतक सपा पार्षद दल,पार्षद राजकपूर अजय चौधरी,सचेतक सपा पार्षद दल,अध्यक्ष उत्तरी विधानसभा पार्षद इरफ़ान ,पार्षद प्रतिनिधि तबरेज खान,लाल किशन सोनकर अब्दुल कलाम कुरैशी व अन्य साथी उपस्थित थे ||