
नाग पंचमी पर पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में शुक्रवार को नाग पंचमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर भगवान शिव और नाग देवता की पूजा करके स्थानीय लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की । वहीं सुबह से ही लोगों ने देवालयों में जाकर नाग देवता की पूजा शुरू की। इस दौरान, नाग देवता को दूध और लावा चढ़ाकर अपनी परिवार के रक्षा की कामना की गई।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों में रुद्राभिषेक कर पूजा-अर्चना किया गया। वहीं नाग पंचमी के पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का का भी आयोजन किया गया। क्षेत्र के पहलवानों ने जगह-जगह अखाड़े अपना दमखम दिखाया, और बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और कुश्ती प्रदर्शन किया।
ग्रामीण क्षेत्र में नाग पंचमी पर कुड़ी कूदना,कुश्ती और कबड्डी की प्रतियोगिताएं विशेष रूप से लोकप्रिय है। इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं बच्चों ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने सावन सेलिब्रेशन का आनंद उठाया।