
तीन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1384 वोटर
वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के कौवांपुर ग्राम सभा में प्रधान पद पर उपचुनाव मंगलवार सुबह से भारी गहमागहमी के बीच शुरू हुआ। मंगलवार सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ। कौवांपुर गांव में प्रधान पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में हैं। सोमवार शाम को ही पोलिंग पार्टियों बूथ पर पहुंच गई थी। उपचुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। चोलापुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव कौवापुर के प्रधान नगरसेन गौतम ने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जाता है कि नाकसेन गौतम के पिता रेलवे में कार्यरत थे जिनकी मृत्यु सेवा कल से पहले हो जाने के कारण नागसेन को मृतक आश्रित कोटे में रेलवे गार्ड के रूप में नौकरी मिल गई, जिससे उनको ग्राम प्रधान के पद से इस्तीफा देना पड़ा। वहीं ग्राम प्रधान नगरसेन गौतम के परिवार से इस बार चुनावी मैदान में कोई भी नहीं है।
कौवापुर ग्राम सभा के रिक्त चल रहे पद पर कार्यवाहक प्रधान के रूप में ग्राम पंचायत सदस्य नीरज पाल को चार्ज दिया गया था पंचायत अधिनियम के तहत रिक्त पंचायत में 6 माह के बाद चुनाव करना था चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ग्राम सभा से तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को कौवापुर ग्राम पंचायत में त्रिकोणी मुकाबला चल रहा है ।
जिसमें नीरज पाल, फूलजहां बेगम, मकबूल आलम एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है। वही चुनावी मैदान में तीनों प्रत्याशीयों के भाग्य का फैसला 1384 मतदाता करेंगे। वही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आठ अगस्त को ब्लॉक कार्यालय पर मतगणना के बाद होगी।