
वाराणसी– वाराणसी घाट संध्या के अंतर्गत विशेष काशी सांसद महोत्सव के विशिष्ट चरण में अस्सी घाट पर सुबह ए बनारस के संयोजन में दिनांक 30/10/2023 के अंतर्गत महाराष्ट्र के युवा कलाकार सुश्री मधुरा एवं भैरवी किरपेकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना जेहि सुमिरत तत्पश्चात रघुवीर गद्यम (संस्कृत में) जय-जय महावीर, पद्मनाभा नारायणा, मृग नयनी, सोहम हर डमरू, बाजे मुरलिया, राम निरंजन, कानडा राजा (मराठी भजन) सुना कर दर्शकों के हृदय को भाव विभोर किया। संगत कार कलाकार के रूप मे हरमोनियम पर श्री नागेन्द्र शर्मा, तबला पर श्री पंकज राय उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया । सीमा केसरी ने सफल संचालन कर महोत्सव की महत्ता से अवगत कराया।इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।