
वाराणसी :राज्य पेयजल एवम स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत बृहस्पतिवार को विकासखंड सेवापुरी में 9 गतिविधियों का शुभारंभ हुआ तथा बीडीओ राजेश कुमार सिंह एवम एडीओ योगेंद्र पाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीमों को ग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया गया। साथ ही बीडीओ ने कहा कि पेयजल किसी लैब में नहीं बनता इसलिए इसका दुरुपयोग रोकना जरूरी है एडीओ योगेंद्र पाल ने कहा पेयजल ही जीवन है देश में0.006 फ़ीसदी ही पेयजल बचा है।
अतः उसका संरक्षण करते हुए सदुपयोग करें ताकि भविष्य में आने वाली पीढियां को पीने का पानी उपलब्ध हो उक्त अवसर जिला परियोजना समन्वयक अतुल सिंह, सहायक जिला परियोजना समन्वयक धर्मेंद्र,ट्रेनर अनिल सिंह,प्रियंका,शशिबाला,नैंसी,अभिषेक,कोर्डिनेटर सुधीर,प्रतीक, गोलू सैनी,हेमंत,आकाश तथा स्वजन फाउंडेशन लखनऊ की टीम सहित आदि लोग उपस्थित रहे