
आईआईवीआर ने मनाया 34वां स्थापना दिवस समारोह, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य डॉ मेजर सिंह ने किया प्रयोगशालाओं का उद्घाटन।
(रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह)
वाराणसी :-भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी ने अपना 34वाँ स्थापना दिवस मनाया इस समारोह के मुख्य अतिथि नई दिल्ली स्थित कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल के सदस्य एवं प्रसिद्ध सब्जी वैज्ञानिक डॉ मेजर सिंह थे | समारोह में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ऊधम सिंह गौतम,उप महानिदेशक (प्रसार विज्ञान), आईसीएआर, नई दिल्ली, डॉ एस वी एस राजू, निदेशक, कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू, वाराणसी, डॉ पी के राय, निदेशक, सरसों अनुसंधान निदेशालय,भरतपुर, राजस्थान भी उपस्थित रहे |
कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुई इसके साथ ही संस्थान के विभिन्न विभागों में नवीनीकृत प्रयोगशालाओं एवं समिति कक्ष का भी उद्घाटन किया गया | संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ नागेंद्र राय ने अपने स्वागत संबोधन में संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं आधुनिक सब्जी उत्पादन के माध्यम से किसानों के जीवन में खुशहाली लाने की दिशा में किए गए प्रयासों का विवरण दिया मुख्य अतिथि डॉ मेजर सिंह ने संस्थान में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति पर हर्ष व्यक्त किया | स्थापना दिवस व्याख्यान देते हुए कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल की स्थापना,इसके इतिहास एवं हाल के दिनों में हुए भर्ती सुधार कार्यों का वर्णन किया |
डॉ यू एस गौतम ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि 2047 तक विकसित भारत का स्वप्न तभी साकार होगा जब किसान उद्यमी बन कर खेती करेगा उन्होंने कृषि तकनीकी प्रसार एवं क्षमता संवर्धन की दिशा में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् द्वारा चलाये जा रहे आर्या,फार्मर्स फर्स्ट,नारी जैसी योजनाओं पर प्रकाश डाला उन्होंने 10000 ऍफ़ पी ओ एवं 3000 स्वयं सहायता समूह से जुड़े किसानों एवं उद्यमियों को संस्थान द्वारा प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन का आह्वान भी किया | इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न प्रकाशनों नामतः सब्जी किरण, वार्षिक प्रतिवेदन,सब्जी शोध पत्रिका, सब्जी समाचार,तकनीक बुलेटिन का भी विमोचन किया गया |
वर्षोपरांत सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए वैज्ञानिक वर्ग में डॉ प्रभाकर मोहन सिंह एवं डॉ डी आर भारद्वाज ,तकनीकी वर्ग में राम आसरे,प्रसाशनिक वर्ग में सुदीप सिंह, कुशल सहायक वर्ग में शिव कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र (भदोही) में डॉ रेखा सिंह को प्रशस्ति पत्र दिया गया | समारोह में संस्थान के सभी वैज्ञानिक,तकनीकी, प्रशासनिक अधिकारी,सहायक कर्मचारी एवं शोध छात्र उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन डॉ.डी आर भारद्वाज एवं धन्यवाद ज्ञापन डा.अरविंद नाथ सिंह ने किया।