
रामनगर : आज पुराना रामनगर वार्ड में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम सीवेज पंपिंग स्टेशन रामनगर वाराणसी पर किसानों की समस्या को लेकर पार्षद रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया।
जिसमें किसानों की समस्या है कि गेहूं व सरसों की बुवाई की समय हो गई है यहां पर सारे पंप खराब पड़े हुए हैं किसानों की समस्या सुनने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी यहां पर मौजूद नहीं है।
किसानों की खेती पिछडी जा रही है पार्षद ने कहा इसके बंद रहने से सारा गंदा पानी गंगा जी में जा रहा है। किसान जब पंप पर जा रहे हैं तो वहां पर पंप ऑपरेटर द्वारा उन्हें मशीन खराब कहकर वापस कर दिया जा रहा है अगर एक हफ्ते में किसानो की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे मौके पर राजू यादव दिनेश यादव अलगू यादव दुलारे भोनू पाल सूरज यादव कल्लू यादव इत्यादि।