
एक कदम स्वच्छता की ओर : डॉ धनंजय सिंह
चन्दौली। झांसी स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक कदम स्वक्षता की ओर का आयोजन किया गया, इस मौके पर कॉलेज के प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह, प्रधानाचार्या डॉ जेनेट जे व कॉलेज के अन्य सभी फैकल्टी और कॉलेज में अध्यनरत सभी छात्र/छात्राओं के द्वारा साफ-सफाई का विशेष मुहिम चलाया गया। डॉ धनंजय सिंह ने अपने परीवेश को साफ रखने का संकल्प लेते हुए सभी से आह्वान किया।
साथ ही एएनएम जीएनएम बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंध /निदेशक डॉ धनंजय सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक ने बताया कि आज नर्सिंग समाज के हर एक वर्ग को जोड़ने का उनके विचारों से-/ अवगत होने का एवं सेवा भावना के द्वारा हर एक व्यक्ति से परस्पर सौहार्द बढ़ाने का सशक्त एवं सुलभ माध्यम है।साथ ही उन्होंने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे, मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी रिंकू मौर्या, सोनी चौहान, वंदना पाठक, अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव, कंचन यादव, प्रदीप, धर्मेंद्र, आरती, इंदू पल,मधु सेठ, जुली, प्रियंका दुबे, अर्चना राज, रीता पाल आदि उपस्थित रहें।