
दुर्गा पूजा में झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़
मिर्जामुराद। गौर गांव (बंगलाचट्टी) पर शिव शक्ति युवा क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित पंडाल के बगल में अष्टमी के दिन भव्य मां दुर्गा जी, कृष्ण जी और महाकाली जी का झांकी निकाला गया।झांकी से पहले मंच का फीता काटकर स्व.वंशनारायण सिंह महिला महाविद्यालय के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम व ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता ‘डब्लू’ द्वारा कार्यक्रम चालू किया गया।
इसके पहले वरिष्ठ भाजपा नेता व ग्राम प्रधान दुर्गा पूजा पंडाल में जाकर मां पूजा जी का पूजा अर्चना किये थे।वही झांकी देखने के लिए हजारों की संख्या में महिला-पुरुषों की भीड़ जुटी रही।वही पंडाल के बाहर मेले जैसा दुकान लगा रहा तरह-तरह के जुले भी लगाए गए थे।
सुरक्षा के देखते हुए एसीपी (राजातालाब) अजय श्रीवास्तव, मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा, एसआई विजय यादव, मधुसूदन त्रिपाठी, महिला एसआई अनुजा गोस्वामी समेत भारी फोर्स चक्रण करती रही।