
हरमन माइनर स्कूल डुबकियां को सर्वोत्कृष्ट सामाजिक सरोकार सम्मान।
चौबेपुर (वाराणसी) हरमन माइनर स्कूल डुबकियां को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए १७ अक्टूबर को दुबई के होटल हॉलीडे इन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
विद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़ ने ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाने माने लेखक चेतन भगत ने पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य द्वारा श्री चेतन भगत को अपनी नवीनतम पुस्तक—“न देन्यं, न पलायनं’ की एक प्रति भी भेंट की गई। २१ अक्टूबर को विद्यालय वापसी पर प्रधानाचार्य का भव्य स्वागत किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का सारा श्रेय बच्चों व अभिवावकों को दिया।