
रामनगर मधुवन स्थित दलित बस्ती में रह रहे बच्चो के साथ कर्तव्य फाउंडेशन के सदस्यों ने मिठाई और मोमबत्ती बाटकर दिवाली मनाई।संस्था के अध्यक्ष धनंजय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है की जो समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित नहीं हो पाते है उनके साथ हम पर्व मना कर उन्हें भी एहसास दिलाना चाहते है की वो भी समाज के ही हिस्सा है।
इस मौके पर अतिथि समाजसेवी रामबाबू सोनकर जी ने बस्ती के लोगो को बताया कि प्रभु श्री राम जी वनवास से अयोध्या वापस आए थे उस लिए दिवाली मनाई जाती है।संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि संस्था के उद्देश्य सराहनीय है,वर्तमान समय में कुछ भटके हुए ऐसे युवा भी है जो नशे और अन्य बुरे कार्यों में लिप्त है वही संस्था के सभी युवाओं को देखकर अच्छा लग रहा है की संस्था के युवा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगो के बीच खुशियां बाट रहे है, ऐसे युवा ही राष्ट्र सेवा में योगदान दे रहे है।इस मौके पर सदस्य विकास मोहन प्रसाद,अभिषेक गुप्ता,सचिव अशेष मोहन,उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा, कृष्ण मोहन राय, सह सचिव राम जायसवाल, सह सचिव अजय प्रताप, अजीत उपाध्याय, अभिषेक सिंह, ऋतिक, सलमान, वाचस्पति, राजेश, सोनू, जितेंद्र शर्मा।