
वाराणसी– पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 14/11/2023 को उ0नि0 श्री रामस्वरूप सिंह, उ0नि0 श्री अजीत प्रताप यादव, उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्र, का० अजय कुमार का गौरव भारती द्वारा मुखबिर खास की सूचना के आधार पर मकदूम बाबा के पास चाय की बंद दुकान के पास से अभियुक्त सगीर पुत्र स्व0 हाजी मुहम्मद अमीन निवासी सराय सुरजन बजरडीहा थाना भेलूपुर वाराणसी के पास से बरामद माल जो थाना स्थानीय के मु0अ0सं0-0215/2023 धारा 380 भा0द0वि० से सम्बन्धित होने के कारण, अभियोग उपरोक्त में 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर समय 03.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 भरत उपाध्याय,उ0नि0 श्री घनश्याम मिश्रा चौकी प्रभारी कस्बा,उ0 नि0 श्री अजीत प्रताप यादव,का अजय कुमार,का0 गौरव भारती थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।